India News(इंडिया न्यूज),Bihar Islamia College: बिहार से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां बिहार के सिवान के जेड इस्लामिया कॉलेज ने छात्र-छात्रों के साथ बैठने तथा बात करने पर रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं इस नियस को तोड़ने पर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी ऐलान कर दिया है। जिसकी जानकारी के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल ने नोटिस जारी कर कहा कि, कॉलेज में लड़के-लड़की एक साथ बैठे या हंसी-मजाक करते दिखे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।
यहां से बढ़ा मामला
(Bihar Islamia College)
जानकारी के लिए बता दें कि, ये मामला तब तूल पकड़ा जब कुछ दिनों पहले इस्लामिया पीजी कॉलेज में दो छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर मारपीट हुई थी। सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। माना जा रहा है कि इसी घटना के बाद प्रिंसिपल ने यह फरमान जारी किया है। बता दें कि, अब जेड इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने अब सफाई दी है।
ये भी पढ़े
- जाति गणना रिपोर्ट पर घमासान, JDU सांसद ने आंकड़ों को बताया गलत, की यह मांग
- Gyanvapi मामले में ASI सर्वे के लिए फिर मिला समय