India News Bihar (इंडिया न्यूज): Bihar Janmastami News: बिहार में जन्मष्टमी के मौके पर पूरा देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है तो वहीं बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पटना के इस्कॉन मंदिर में पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया है। बता दें कि, यह घटना तब हुई जब मंदिर का गेट खुलते ही भीड़ अंदर घुसने के लिए बेकाबू हो गई। भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। हालांकि इस मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल ने इस बात से इंकार किया है। मामले पर उनका कहना है कि श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज नहीं की गई है।
दुनिया देखेगी एक और बड़ी जंग? अब ये देश तैनात कर रहा बैलिस्टिक मिसाइल
मंदिर का गेट खुलते ही भीड़ हुई अनियंत्रित
घटना को लेकर स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस्कॉन मंदिर के बाहर शाम होते ही लोग जुटने लगे थे। देर शाम होते-होते भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि वह भीड़ वहां तैनात पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई। निर्धारित समय के अनुसार पर मंदिर का गेट जैसे ही खोला गया, पूरी की पूरी भीड़ मंदिर के अंदर जाने लगी।
बता दें श्रद्धालु मंदिर में किसी भी तरह से घुसने की कोशिश कर रहे थे। इससे माहौल ऐसा हो गया कि भगदड़ जैसी स्थिति होने लगे। जिसके बाद उस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी।
MP Mysterious Temple : मध्य प्रदेश के इस मंदिर में पानी से जलता है दिया, जानिए क्या है इसका रहस्य