India News (इंडिया न्यूज),Bihar Job News: बिहार में आज तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला आज यानी 19 अक्टूबर को लगने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ये जॉब जमुई में कैंप लगाकर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाने के लिए है। जिसमें एक साथ कई कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं। बता दें कि, जमुई जिले में जीविका के ओर से जॉब कैंप का आयोजन किया जा जाने वाला है। जिसमें अलग-अलग कई कंपनियां हिस्सा लेकर अपना स्टॉल लगाने वाली है। .

ये बड़ी कंपनियां होंगी शामिल

जानकारी के अनुसार बता दें कि, रोजगार मेला की शुरूआत सुबह दस बजे होगी। जिसके बार में जानकारी देते हुए जीविका की संचार प्रबंधक सुनीता कुमारी ने बताया कि, रोजगार मेला में एल एंड टी (L&T), एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL), एलआईसी (LIC) जमुई, होप केयर इंडिया लिमिटेड, ई-कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति बायोटेक, आरटीडी ग्लोबल, एडूसपार्क, जीएसएफ, वेलस्पन इंडिया, एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर, क्वेश, आईसीआईसीआई (ICICI) अकैडमी और प्रशिक्षण के लिए डीडीयू-जीकेवाई, डीआरसीसी जमुई तथा आरसेटी जमुई हिस्सा ले रही हैं। बता दें कि, आज यानी 19 अक्टूबर को जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित राधिका मैरेज हॉल में इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा।

आपके शहर से (जमुई)

जमुईपूर्व मंत्री की अंत्येष्टि में फायरिंग करना भूली बिहार पुुलिस ! दूसरी बार देनी पड़ी सलामी, जानें पूरा मामला
पूर्व मंत्री की अंत्येष्टि में फायरिंग करना भूली बिहार पुुलिस ! दूसरी बार देनी पड़ी सलामी, जानें पूरा मामला

जानिए क्या होनी चाहिए आयु-सीमा

इसके साथ ही संचार प्रबंधक सुनीता कुमारी ने बताया कि, इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में अठारह (18) साल से लेकर पैंतीस (35) साल आयु वर्ग के युवक-युवती रोजगार हेतु भाग ले सकते हैं और अलग-अलग कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए आयु वर्ग 15 से 45 साल के बीच रखी गई है। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में दसवी और बारहवीं पास युवक-युवती अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज की चार फोटो लेकर यहां पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़े