India News (इंडिया न्यूज), Katihar News: बिहार के कटिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पशु क्रूरता के एक मामले में पेटा (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) ने इंस्टाग्राम के एक वीडियो का हवाला देते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक संपर्क किया है। पेटा वाले ने कहा कि कुछ युवकों ने कुत्ते की पूंछ काटने का वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर और पशुओं के संरक्षण व सुधार के लिए काम करने वाले इस एनजीओ ने इस वीडियो को शेयर कर कटिहार पुलिस से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
सुहागरात पर दुल्हन ने दिया ऐसा अनोखा गिफ्ट, दूल्हा हुआ चारों खाने चित्त, पूरा परिवार टेंशन में
bihar Katihar News
आरोपियों को भेजा गया जेल
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कुछ युवक संथाली गाने पर कुत्ते की पूंछ काटते नजर आ रहे हैं। पेटा संगठन ने इस क्रूरता को लेकर एसपी से वीडियो में दिख रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने पुलिस को मेल के जरिए इसकी जानकारी दी है। संगठन को मिली जानकारी और संलग्न वीडियो के जरिए कटिहार पुलिस ने प्राणपुर थाना क्षेत्र के उक्त युवक की पहचान कर ली है। अब कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कहा है कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के जरिए पहचाने गए युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि पालतू जानवरों के साथ क्रूरता करना कानूनी अपराध है। हमारे देश में इसके खिलाफ कई कानून और प्रावधान हैं। ऐसे में अगर कोई मूक जानवरों के साथ ऐसा करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है, तो वहीं पेटा एक अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार संगठन है, जो जानवरों के साथ क्रूरता और शोषण के खिलाफ काम करता है।