Categories: बिहार

Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij: अब नहीं लगेगा भूमि राजस्व विभाग मेंं काम करवाने आए लोगों का तांता, बिहार सरकार ने शुरू की दाखिल खारिज ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत

Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij: आमतौर पर देखने आता है कि सरकारी कार्यालयों में काम करवाने आए लोगों की भीड़ लगी रहती है। जिनमें से सबसे ज्यादा लोग भूमि राजस्व एवं पंजीकरण विभाग में जरूरी कामों को लेकर पहुंचते हैं। जनता अपनी जमीन से जुड़े सरकारी दस्तावेज, उसमें कोई सुधार करवाने, या फिर नाम जुड़वाने भूमि पंजीकरण या फिर भूमि हस्तांतरण के लिए सरकारी बाबूूओं की मिन्न्तें करती देखी जा सकती है। लेकिन अब नीतिश सरकार ने जनता की समस्या को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) तैयार किया है। जिसमें जनता घर बैठे आसानी से इन सेवाओं का लाभ ले सकेगी।

Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij पोर्टल पर मिलेंगी प्रदेश वासियों को तीन सुविधाएं

बिहार सरकार डिजिटल इंडिया की तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए पुराने ढर्रे को छोड़ आधुनिकता की और बढ़ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में दाखिल खारिज के नाम से पोर्टल (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) शुरू किया है, जिसका फायदा जनता के साथ-साथ सरकारी बाबूओं को भी होगा। ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से कर्मचारियों को फाइलें ढूंढने से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं जनता को भी अब कर्मचारियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ऐसे में सरकारी दस्तावेजों में होने वाली गलतियों पर भी अंकुश लग सकेगा। दूसरी ओर रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से जनता को भी सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इस पोर्टल पर ऑनलाइन भूमि उत्परिवर्तन, अपना खाता सर्वे रिकॉर्ड व भूमि पंजीयन की सुविधा मिलगी।

मिलेगा राज्य वासियों को लाभ (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij)

भूमि म्यूटेशन या दाखिल खारिज (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) प्रक्रिया में जनता का घनचक्कर बन जाता है फिर भी काम सिरे नहीं चढ़ता अब ऑनलाइन पोर्टल से बिहार वासी घर बैठे ही इस सुविधा से अपना हर काम कर सकता है। वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते है तो यहां आप दायें तरफ में मौजूद दाखिल खारिज (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) के ऑपशन पर क्लिक करें इसके बाद अगला पेज खुलेगा यहां से आप जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस पेज पर सभी जानकारी के लिए अलग अलग लिंक दिये गए है, जो आपके लिए आगे की प्रक्रिया को आसान बना देता है।

ऑनलाइन बिहार स्टेटस (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

राज्य में जमीन से संबंधित जानकारी एकत्रित करने के लिए सर्वे या अपना खाता एक अन्य स्टेप है जिसे राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। सभी संपत्तियों के मालिक इसके अंतर्गत अपनी जमीन का रिकॉर्ड देख सकते है। किसी भी व्यक्ति को जिले का चयन करना होगा फिर अपने अंचल का चयन करना होगा। अब जो पेज खुलेगा, बाएं तरफ अंचल के अंदर आने वाले मौजों की सूची दिखाई देगी। इसमे से अपने मौजे का चयन करना होगा।

यहां आप मौजा के खातों को देखे, खाता संख्या से देखे और खाताधारी के नाम से देखने के बाद आपको खाता खोजे पर क्लिक करना होगा। अब आप जिस खाते की जानकारी चाहते है उसके सामने अधिकार अभिलेख देखे पर क्लिक करें। यहां से आप प्राप्त जानकारी का प्रिंट आउट ले सकते है।

सरकार ने जारी किए टोल फ्री नंबर (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन सुविधा (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) से अनजान है तो वह जारी किए गए टोल फ्री नंबर 18003456215 पर फोन करके जानकारी हासिल कर सकता है।

साइबर कैफे से मिली मुक्ति (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

सरकार द्वारा ऑनलाइन दाखिल खारिज सेवा (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) की शुरूआत करने के बाद इसमें कई कमियां पाई गई। राज्य के सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इसमें बिहार वासियों की जरूरतों के हिसाब से बदलाव कर इसे संबंधित विभाग के लिए कस्टमाइज्ड कर दिया गया है। अब मोबाइल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।

बिहार दाखिल खारिज में बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

नेट की सही स्पीड न होने के कारण बिहार वासियों को दाखिल खारिज पोर्टल (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) प्रक्रिया में कागजात अपलोड करने में काफी समय लग रहा था। जिसकी वजह से इसमें जरूरी बदलाव किया गया है।

बिहार दाखिल खारिज एप्स पर जाने आवेदन की स्थिति (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

बिहार राज्य मे फिलहाल म्यूटेशन भरने की निर्धारित समय सीमा 35 दिन है। अगर किसी आवेदक की आपत्ति आती है तो उसे 75 दिनों में निपटान करना होता है। अभी दाखिल खारिज (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) के लिए ऑनलाइन सुविधा का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। जिसको देखते हुए बिहार राज्य के राजस्व विभाग द्वारा एक वेबसाइट शुरू की गई है। इस ऑनलाईन पोर्टल पर दाखिल- खारिज मामलों में एक तय समय सीमा के बाद आवेदकों की जानकारी हासिल करने की व्यवस्था की गई है।

समय सीमा समाप्त होने के बाद उच्चाधिकारी को पहुंच जाएगा संदेश (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

दाखिल-खारिज ऑनलाइन प्रक्रिया (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij) में अब हर अधिकारी की जवाबदेही तय कर दी गई है। अगर कोई अधिकारी तय समय सीमा के भीतर फाइल नहीं करेगा तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारी के मोबाइल पर संदेश के जरिए पहुंच जाएगी। इसी प्रकार संबधित अधिकारी भी काम में कोताही बरतता है, निर्धारित समय में दाखिल-खारिज के आवेदनों का निपटारा नहीं करता है तो उसके बाद उसकी जानकारी संबधित जिलाधिकारी को इसकी सूचना मिल जाती है।

एप्लीकेशन दर्शाएगा किस अंचल में कितने आवेदन लंबित (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह के अनुसार म्यूटेशन की इस प्रक्रिया मे पारदर्शिता लाने के लिए कमियों को दूर करते हुए इस एप्पलीकेशन को बनाया गया है। ऐसे में फिर भी इन मामलों मे किसी भी प्रकार की सुनवाई या कार्यवाही नहीं होती है तो आवेदक न्यायालय में जा सकता है। उन्होनें बताया कि एप्लीकेशन में पता लगाया जाएगा कि किस स्तर पर कितने मामले लम्बिंत पडे है, और निपटान किया जाएगा। एप्प्लीकेशन में सामने आ रही कमियों का दूर कर दिया जाएगा जिससे कि लाभाथीर्यों को लाभ मिल सके।

सीतामढ़ी में अटके सबसे ज्यादा मामले (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

सीतामढ़ी जिले के परिहार में लगभग 6601 मामले अटके पड़े हैं जो कि सबसे अधिक हैं। यहां निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी मामले लंबित हैं। दूसरा स्थान सीतामढ़ी जिले के डुमरा खंड का है। यहां लंबित मामलों की सूची करीब 2179 की है। वहीं मधेपुरा जिले के सदर खंड में लंबित आवेदनों की संख्या करीब 1609 है, वहीं मधुबनी के खजौली खंड में 2 एवं रोहतास के संझौली खंड में समय सीमा बीतने के बाद भी 8 लंबित पड़े आवेदन हैं।

लंबित मामलों पर डीएम लेंगे एक्शन (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

बिहार सरकार ने डीएम के मोबाइल पर संदेश भेजते हुए लापरवाह अधिकरियों पर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। ऐसे में अब वह अधिकारी नपने वाले हैं जो बिना वजह के जनता को परेशान करने की नियत से आवेदन दबाए बैठे हैं।

नहीं हुआ सुधार तो एफआईआर के लिए हो जाओ तैयार (Bihar Land Mutation Record Khasra Online Kharij

बिहार मे इस तरह के मामलों से संबंधित जानकारियों के अनुसार जिस भी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है। इस के बारे में जानकारी उच्चाधिकारियों द्वारा दी गई है। इस मामले से जुडे विशेष सर्वेक्षण संविदा अमीन गौतम कुमार वैद्य से संबंधित भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा गलत तरीके से बहाल हुए की सेवा समाप्त कर दी गई है।

Bank Holidays in October 2021 बैंकों में 14 दिन का अवकाश घोषित

Bihar Student Credit Card Yojana 2021: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार

Connect Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

काली गाड़ियों का काफिला और काले कारनामों का खेल, गैंगस्टर ने मनाया गर्लफ्रेंड का हाई-वोल्टेज बर्थडे

India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हाई-प्रोफाइल और फिल्मी…

31 minutes ago

गोरखपुर महोत्सव 2025 का आगाज़,सितारों से सजेगी महफ़िल, योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल, जाने और क्या कुछ होगा ख़ास

India News (इंडिया न्यूज),Gorakhpur Mahotsav 2025: ठंड के बीच गोरखपुर एक बार फिर से सांस्कृतिक…

2 hours ago

मऊगंज में “डिजिटल अरेस्ट” की हैवानियत,8 दिनों तक किया महिला को टॉर्चर,महिला ने किया फिर…

India News (इंडिया न्यूज), UP News: एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मऊगंज…

3 hours ago

बस्ती में SP गोपालकृष्ण चौधरी का बड़ा एक्शन,विभाग में लापरवाही करने वाला SI निलंबित

India News (इंडिया न्यूज),UP News: जिले में पुलिस विभाग की लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए…

3 hours ago

सर्दियों में चोरों की गर्मी: एक हफ्ते में 3 बड़ी चोरियां , पुलिस प्रशासन जनता के कटघरे में

India News (इंडिया न्यूज), UP News: सर्दियों का मौसम आते ही नगर और आसपास के…

3 hours ago