India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Liquor Prohibition: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बाद अब भारत गठबंधन के नेताओं ने भी बिहार में शराबबंदी को विफल बताना शुरू कर दिया है। वीआईपी प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार (25 सितंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर इसकी समीक्षा की जाएगी।
मुकेश सहनी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जिस उद्देश्य से शराबबंदी लागू की थी, वह पूरा नहीं हुआ है। आज घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है। जब उद्देश्य पूरा नहीं हुआ तो इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे, सर्वे करेंगे। जनता जो निर्णय लेगी, उसे देखते हुए सरकार जनता के हित में फैसला लेगी। उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। आने वाले दिनों में हम सरकार बनाएंगे और इस पर मजबूती से काम करेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश सहनी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में अपराध चरम पर पहुंच गया है। मैं खुद इसका जीता जागता उदाहरण हूं। मेरे जैसे परिवारों में हत्याएं हो रही हैं। पूरे बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। मुख्यमंत्री भी इसको लेकर चिंतित हैं। अब डीजीपी बदल दिए गए हैं, लेकिन इस पर और कार्रवाई की जरूरत है। सिर्फ चिंतित होने से कुछ नहीं होगा। पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध है कि शराब पहुंचाने वालों से दूर रहें।
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…