India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar News: बिहार में कई सालों से कुछ नए जिले बनाने की मांग हो रही है। कई बार लोगों ने इसको लेकर आंदोलन भी किया है, लेकिन अब तक इस मामले में कुछ नहीं किया जा सका है। ऐसे में 2025 में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार उससे पहले बिहार में कुछ नए जिले बना सकते हैं।इसके संकेत तब मिले जब हाल ही में उन्होंने बगहा में कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के दौरान इसे जिला बनाने का आश्वासन दिया ।
2025 तक राजस्व जिला
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बगहा को जिला बनाने का 29 साल का इंतजार जल्द खत्म होगा और बगहा को राजस्व जिले का दर्जा भी मिलेगा। वहीं बता दें कि तत्कालीन वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा था कि बगहा को हर हाल में अप्रैल 2025 तक राजस्व जिला बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बता दें कि साल 1996 में नरकटिया डॉन हत्याकांड के बाद बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने बगहा को पुलिस जिला बनाया था। उसके बाद से हर बार चुनाव में यह मांग उठती रही है कि बगहा को राजस्व जिला बनाया जाए।
मिल सकता है बगहा को नए जिले का दर्जा
ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने मास्टर कार्ड खेल दिया है. बगहा के अलावा पटना, मधुबनी, भागलपुर, रोहतास में भी नया जिला बनाने की मांग लंबे समय से हो रही है. बता दें कि फिलहाल बगहा के लोगों को जिला मुख्यालय बेतिया पहुंचने के लिए 65 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में अगर विधानसभा चुनाव से पहले बगहा को नए जिले का दर्जा दे दिया जाता है तो नीतीश कुमार को चुनाव में बड़ा फायदा मिल सकता है।
Bihar Road Accident: बिहार में बेकाबू हुआ ट्रक, ई रिक्शा में सवार 2 की मौत 6 घायल
चीन के मिजाज में आए इस परिवर्तन को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…