Bihar News: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक करीब 30 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही मामले में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई गई है। बुधवार रात 11 बजे के आस-पास छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही काफी लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है। ऐसे में एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जहां जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर विधानसभा में नाराज होते हुए दिखाई दिए। वहीं दूसरी ओर उनके मंत्री समीर महासेठ का इस मामले पर बेतुका बयान सामने आया है।
आपको बता दें कि महागठबंधन सरकार में RJD कोटे से मंत्री समीर महासेठ से एक खेल कार्यक्रम के दौरान जहरीली शराब के कारण हो रही लोगों की मौत को लेकर सवाल किया तो इस पर उन्होंने बड़ा ही बेतुका बयान दिया है। मंत्री समीर महासेठ ने जवाब देते हुए कहा कि “खेलकूद से पावर बढ़ाओ – जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे।”
Bihar News
मंत्री महासेठ यही पर नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि “बिहार में मिलने वाली शराब जहर है और इन जहरीली शराब को पीने और मरने से बचना है तो इम्युनिटी बढ़ाओ।” जानकारी दे दें कि इससे पहले जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पक ही निशाना साधा था।
Also Read: Weather Update: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का दौर, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में बढ़ी ठंड
Also Read: Jammu-Kashmir: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तवांग में झड़प के बाद अलर्ट, कई इलाकों में तलाशी अभियान