India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Bihar News: बिहार के एक गया से दुखद खबर सामने आई है, जहां तीन युवकों की कुएं में दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान चिंटू कुमार, सुभाष यादव और ललन यादव के रूप में हुई है, जो एक ही गांव के रहने वाले थे।

Read More: Motihari News: मानवता फिर शर्मसार! नाबालिग संग 6 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार

जानें पूरा मामला

घटना तब हुई जब एक युवक कुएं की सफाई करने के लिए नीचे उतरा। सफाई के दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसे देखकर दूसरा युवक उसे बचाने के लिए कुएं में कूद पड़ा। उसकी भी हालत खराब हो गई, तो तीसरे युवक ने भी उनकी जान बचाने की कोशिश की और कुएं में कूद गया। लेकिन अंदर हवा की कमी और अंधेरे के कारण तीनों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोग भी इस घटना से बेहद दुखी हैं।

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी। इस घटना ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, और लोग प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Read More: Chhattishgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून का बदला मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट