India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को पटना स्थित सरकारी कार्यालय को खाली करने का सख्त आदेश जारी किया है। बता दें कि, सरकार ने इसके लिए 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। यदि यह कार्यालय तय समय में खाली नहीं किया गया, तो भवन निर्माण विभाग इसे बलपूर्वक खाली कराएगा।
Bihar Teacher News: ‘सेटिंग’ वाले टीचरों की अब छुट्टी! शिक्षा विभाग करेगा ई-सर्विस बुक जारी
पशुपति कुमार पारस को यह कार्यालय 30 जून 2006 को आवंटित किया गया था। हालांकि, बिहार सरकार ने 13 जून 2024 को इस आवंटन को रद्द कर दिया था। इसके बाद कई बार कार्यालय खाली करने का अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक यह खाली नहीं हुआ है। इसके अलावा, 4 अक्टूबर को एक और नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कार्यालय खाली करने का निर्देश दिया गया था। दूसरी तरफ, कार्यालय प्रभारी का कहना था कि इस मामले में अदालत में स्थगन आदेश है, लेकिन भवन निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई भी मामला अदालत में नहीं है और न ही कोई स्टे ऑर्डर लागू है।
विभाग के मुताबिक, यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करके कार्यालय को खाली करवाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार की ओर से पत्र के जरिए यह अंतिम चेतावनी दी गई है, जिससे अब पशुपति कुमार पारस पर दबाव और बढ़ गया है। यदि वे निर्धारित समय में कार्यालय खाली नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ मजबूरन कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में बिहार सरकार की सख्ती ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है, और सभी की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि अगले 7 दिनों में क्या कदम उठाए जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…