India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही उनकी अपनी पार्टी बीजेपी ने इस यात्रा से खुद को अलग कर लिया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि पार्टी और गिरिराज सिंह की यात्रा के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। बुधवार (16 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से गिरिराज सिंह की है, बीजेपी की नहीं। साथ ही उन्होंने इस विषय पर आगे कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। दिलीप जायसवाल ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि इस यात्रा से सीएम नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्ष छवि को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से नीतीश कुमार की इस छवि के साथ खड़े हैं। यहां किसी को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बाढ़ के दौरान लोग मुश्किलों का सामना कर रहे थे, तब विपक्ष उनके पास नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि जनता ने उनकी उदासीनता को नकार दिया है और उनकी राजनीतिक दुकानदारी नहीं चलेगी।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने बताया कि जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है। दोनों पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी और बेहतर प्रदर्शन भी करेंगी।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड…
Treasure Of India-Pakistan: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 6वें हफ्ते गिरावट देखने को…
India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut Emergency Film: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' शुक्रवार को सिनेमाघरों…
Heart Attack Symptoms In Women: बदलती जीवनशैली और बढ़ते तनाव का लोगों की सेहत पर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का राजनीतिक मैदान…