India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सीमा हैदर की ही अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहदों को पार करके पाकिस्तान की एक लड़की भारत आई थी। करीब ढाई साल पहले (अगस्त 2022) में वो नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी जिले के अंतर्गत भारत-नेपाल भिट्ठा मोड़ सीमा पर पहुंची थी, जहां से उसे SSB ने पकड़ लिया था। इसके बाद SSB ने उसे बिहार पुलिस के हवाले कर दिया था।
प्रेमी और उसका भाई बने बेलर
लेकिन, अब प्रेमी के लिए भारत आई पाकिस्तानी लड़की को अब जमानत मिल गई है। बता दें कि पाकिस्तानी लड़की खदीजा नूर को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी लड़की खदीजा नूर को 18 अक्टूबर, 2022 को ही जमानत मिल गई थी, लेकिन कागजी कार्रवाई और बेलर की दिक्कतों के चलते उसे इतने दिन जेल में रहना पड़ा। वह प्यार की खातिर जेल में कैद थी, लेकिन अब उसे उसका प्यार उसे मिल गया है। खदीजा का प्रेमी और उसका एक भाई बेलर बन गया, जिसके बाद कोर्ट ने अब नूर को सशर्त आधार पर प्रेमी के साथ सौंप दिया है, तो वहीं प्रेमी सैयद हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
बता दें कि पाकिस्तानी युवती का प्रेमी सैयद हैदर हैदराबाद का रहने वाला है। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए और एक-दूसरे से प्यार करने लगे। युवती नूर करीब ढाई साल पहले अगस्त 2022 में भारत-नेपाल भिट्ठा मोड़ बॉर्डर पर पहुंची थी, जहां से SSB ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इतना ही नहीं लड़की का आशिक भी हैदर भी हैदराबाद से बॉर्डर पर पहुंचा था। उसे भी पकड़ लिया गया। कुछ दिनों बाद प्रेमी हैदर को सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
कोर्ट ने रखी ये शर्त
बताते चले कि जब खदीजा नूर का प्रेमी जेल से रिहा हुआ तो वो लगातार अपनी प्रेमीका को जमानत दिलाने का प्रयास कर रहा था। अब जाकर सैयद हैदर की मेहनत रंग लाई है। प्रेमिका नूर को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रेमी हैदर की खुशी का ठीकाना नहीं है। अब नूर अपने प्रेमी हैदर के साथ भारत में रह सकेगी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसे हर महीने कोर्ट और थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है।