India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News, रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी पर बने पुल के पिलर के ऊपर, दो (Bihar Rohtas Boy Missing) दिनों से लापता एक 12 वर्षीय लड़का फंसा हुआ था। जिसे राहत कर्मियों के द्वारा बाहर निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेज गया है। NDRF की टीम ने 14 घंटे मशक़्क़त कर बच्चे को बाहर निकाला है। पूल को ठीक किया जाएगा। बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।लड़का खिरियांव गांव का रहने वाला है। सूचना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया था।
लड़के के पिता भोला शाह ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्थिर है और दो दिन से घर से गायब था। पिता के अनुसार, हम आस-पास के गांवों में उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला। हमें 3-4 घंटे पहले फोन आया और पता चला कि वह यहां फंसा हुआ है।
बचाव से पहल एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट जयप्रकाश ने कहा था कि लड़का बहुत ही गंभीर स्थिति में पुल पर फंस गया था। जयप्रकाश ने कहा, “बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और हम उसे यहीं से खाना दे रहे हैं। बचाव दल उसे जल्द ही सुरक्षित यहां लेकर आएगा।”
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…