बिहार

Bihar News: बिहार में फिर से धंसा पुल, एक लाख से अधिक की आबादी प्रभावित

India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Bihar News: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। जमुई में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जिले के सोनो-चुरहेत मुख्य मार्ग पर बना पुल ध्वस्त हो गया। जिसके बाद मुख्यालय से 10 पंचायत का आवागमन प्रभावित हो गया है। पुल के पांच पिलर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए और पुल का स्लैब जमीन पर बैठ गया। जिसके बाद 10 पंचायत के 24 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।

2011 में कराया गया था निर्माण

डेढ़ लाख से अधिक लोगों का आवागमन इस पुल के जरिए होता था। पानी के तेज बहाव के कारण शुक्रवार को ही पूल में दरार आनी शुरू हो गई थी और शनिवार सुबह जब लोग सो कर उठे तब उन्होंने देखा कि यह पुल धराशाई हो गया है। इसका निर्माण वर्ष 2011 में कराया गया था, जिसके बाद से नक्सल प्रभावित इलाके के लोगों के लिए यह पुल काफी जीवनदायनी समझा जाता था।पुल टूटने के बाद अभी उसका स्लैब पूरी तरह से नहीं गिरा है।जिसके बाद लोग जान हथेली पर रखकर अभी भी इस पुल पर यात्रा कर रहे हैं।

पुल के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग की गई

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन और पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस के द्वारा माइकिंग करवा कर इस पुल के इस्तेमाल पर रोक लगाई तथा लोगों को आने-जाने से रोकने के लिए पुल के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग भी किया गया। लेकिन इसके बावजूद लोग जान हथेली पर रखकर इस पुल पर आवागमन कर रहे हैं। पुल के नीचे नदी की तेज धार है ऐसे में किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों ने डर से अपना आंदोलन किया बंद

पुल टूट जाने के कारण लोगों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन के कारण फूल टूटा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में 45 दिनों तक पूल को बचाने के लिए आंदोलन भी किया गया था। लेकिन प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों पर एफआईआर कर दिया गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने डर से अपना आंदोलन को बंद कर दिया। ग्रामीणों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा बालू माफिया के साथ मिलकर बालू उठाव का कार्य किया गया।

ग्रामीणों ने कहा पुल नहीं तो वोट नहीं

जिसके कारण हर दिन दर्जनों ओवरलोड ट्रक पूल से होकर गुजर रहे थे। भारी दबाव और पिलर के 200 मीटर के करीब से बालू उठाने के कारण फुल ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले अगर पुल नहीं बना तो हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं तो वोट नहीं।

ये भी पढ़े-
Itvnetwork Team

Recent Posts

दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार जीप और बाइक की भिड़त में 3 दोस्त की हुई मौत

India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल  शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…

17 minutes ago

13 साल के उम्र में ही वैभव ने कर दिया कमाल, इस टीम ने लगाई करोड़ों की बोली

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…

25 minutes ago

कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL 2025 की नीलामी के बीच बनी ‘नई क्रश’

कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…

40 minutes ago

कब मिलेंगी सासों को साफ हवा! आंखों में जलन, सांस लेना हुआ दूभर

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राजधानी दिल्ली में मौसमी दशाओं के बदलने से हवा काफी…

45 minutes ago