India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Bihar News: बिहार में अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क रखे जाने पर बिहार में सियासी बवाल। दर असल वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के द्वारा पटना में कई जगहों पर पार्क का उद्घाटन किया जा रहा है। कंकड़बाग स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नामक पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क रखे जाने पर बोले मंत्री तेज प्रताप यादव कहा उस पार्क का नाम पहले से ही कोकोनट पार्क है। भाजपा के लोग बिना बात का मुद्दा बनाते हैं। मीडिया के द्वारा अफवाह फैलाया गई है। तेज प्रताप बोले 2018 में भाजपा के लोगों ने उस पार्क में अटल बिहारी वाजपेई के नाम से बोर्ड लगा दिया। इधर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदले जाने पर बयान दिया है
नीतीश बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का खुल गया है पोल, अटल बिहारी वाजपेयी जी का सम्मान बिहार में नहीं है। नीतीश कुमार के राज्य में अटल जी का नामकरण करने का काम नीतीश कर रहे हैं, यही है नीतीश कुमार का अटल बिहारी वाजपेयी जी के लिए सम्मान नीतीश जी बोलते कुछ है करते कुछ है।
कल को नीतीश कुमार का भी नाम बदल देंगे तेजस्वी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कल नीतीश कुमार का भी नाम बदल देंगे तेजस्वी? अटल पार्क के नाम बदलने पर बोले केंद्रीय राज्य मंत्री अपराध का काम कर रही बिहार सरकार, जनता देगी जवाब, यह काफी आपत्तिजनक है, अभी हमको मालूम चला कि भारत रत्न पूजनीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग में एक पार्क बना हुआ है, अटल बिहारी वाजपेई पार्क, वहां उनकी मूर्ति लगी हुई है सरकार के द्वारा वह घोषित है आज उसका नाम बदलकर तेज प्रताप यादव कोकोनट पार्क कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें –
Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, ओबीसी सम्मलेन के दौरान हुई घटना