India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से आए 22 विदेशी पर्यटकों के एक समूह ने जंगल सफारी और आसपास के पर्यटक स्थलों का भरपूर आनंद लिया। जानकारी के मुताबिक, इको टूरिज्म केंद्र मंगुराहा के वनपाल अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में इन पर्यटकों को जंगल सफारी कराई गई। इसके अलावा, समूह ने सोफा मंदिर, सहोदरा मंदिर, भीतिहरवा आश्रम और ललभीतिया पहाड़ का भ्रमण किया।
जानें पूरी डिटेल
बता दें, जंगल से निकलने वाली नदियों में जलक्रीड़ा भी इस यात्रा का हिस्सा रही। ऑस्ट्रेलियाई महिला पर्यटक जूनी मार्शल ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “यह यात्रा हमारे लिए बेहद आनंददायक रही। ऐसे में, जंगल में रहना और ताजी हवा में सांस लेना अद्भुत था। हमने हिरण, बंदर और पक्षियों को करीब से देखा, जो बेहद रोमांचक अनुभव था। पर्यटकों ने स्थानीय लोगों से बातचीत और आत्म-साक्षात्कार साझा किया गया। उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों का दौरा भी किया और बच्चों के साथ समय बिताया, जिससे काफी प्रेरणा मिलती है, ऐसा माना जाता है।
बाघ देखने का मौका नहीं मिला
हालांकि जंगल सफारी के दौरान उन्हें बाघ देखने का मौका नहीं मिला, पर इसके अलावा कई सारे और जंगली जानवरों को करीब से देखना उनके लिए अविस्मरणीय रहा। उनके साथी पर्यटकों ने भी इस अनुभव को रोमांचकारी और अद्वितीय बताया। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में इस तरह की यात्राएं न केवल पर्यटन को बढ़ावा देती हैं, बल्कि क्षेत्र की जैव विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को भी वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक साबित होती हैं। यह यात्रा विदेशी सैलानियों के लिए यादगार रही।
बाबा महाकाल का त्रिपुंड और सूर्य-चंद्र का चित्र अंकित कर हुआ दिव्य श्रृंगार, वातावरण हुआ पवित्र