India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar News: नवादा में हाल ही में हुई जमीन विवाद की घटना पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने 19 सितंबर को विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी, यह सभी को याद रखना चाहिए।
मांझी ने लगाए ये आरोप…
जानकारी के मुताबिक मांझी ने नवादा में जमीन विवाद को लेकर माफियाओं द्वारा जमीन हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया और कहा कि नवादा में हमेशा से जमीन को लेकर विवाद होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट में भी कार्रवाई चल रही है, लेकिन अब माफियाओं ने नई चालें चलकर जमीन कब्जाने का प्रयास किया है। बता दें कि मांझी ने सीधे तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तंज कसते हुए उनके शासनकाल की याद दिलाई और कहा कि विपक्ष को अब चुप रहना चाहिए, क्योंकि समय बदल चुका है।
नेताओं के बीच बयानबाजी जारी
इस घटना के बाद बिहार में सियासत गरमाई हुई है। राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं। मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अब समझना होगा कि बिहार में अपराध और जमीन विवाद को लेकर स्थिति बदल चुकी है। ऐसे में, अपराध के मुद्दे पर बोलते हुए मांझी ने कहा कि बिहार अब पहले जैसा नहीं रहा और अपराध के मामलों में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने विपक्ष को नसीहत दी कि उन्हें अब समय के साथ बदलना होगा और बिना कारण सरकार की आलोचना करने से बचना चाहिए।
Read More: Supaul Massive Fire: नगर परिषद कार्यालय को घेरा आग की लपटों ने! मची भगदड़