India News ( इंडिया न्यूज़ ), Giriraj Singh: केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार (22 नवंबर) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र  लिखते हुए हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि  गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स  पर रोक लगाने और विध्वंसकारी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

सीएम को लिखे एक पत्र के माध्यम से गिरिराज सिंह ने कहा है, “बिहार में अनेक खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां खाद्य तेल, नमकीन, ड्राई फ्रूट, मिठाइयों, कॉस्मेटिक, दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों का हलाल कारोबार हो रहा है।”

हलाल सर्टिफिकेट के पीछे बड़ा षड्यंत्र

उन्होंने कहा कि हलाल कारोबार के अंतर्गत जिन चीजों का इस्लाम से कोई संबंध नहीं उनका भी कारोबारी इस्लामीकरण हो रहा है। केंद्र मंत्री ने लिखा, “कुछ संस्थाएं हलाल सर्टिफिकेट देने की स्वयंभू हो गई हैं और सामान बनाने वाली कंपनियों को मोटी रकम देकर हलाल सर्टिफिकेट दे रही हैं।” उन्होंने हलाल सर्टिफिकेशन और कारोबार के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र है।

गौरतलब है कि यूपी में बीते दिनों योगी सरकार ने प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों के निर्माण, बिक्री और भंडारण पर रोक लगाई है। इसके तहत अब केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें:-