India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वास्थ व्यवस्था की  पोल खुल गई है। एम्बुलेंस नहीं मिलने पर दरोगा को जीआरपी ने ठेले पर लादकर अस्पताल ले गए। बता दें जंक्सन पर गिरने के कारण दरोगा का पैर टूट गया और वो 102 एम्बुलेंस के इंतजार में छटपटाता रहा था। ऐसे में घंटो इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं आया तो मजबूरन उन्हें  ठेला पर लिटाकर इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया गया।

क्या है पूरा मामला

बिहार स्पेशल पुलिस के एसआई मदनमोहन चौधरी का जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे नल से पानी लेकर वापस लौटने के क्रम में काई पर फिसलने से तीन जगह पैर फ्रैक्चर हो गया । उनके साथ के जवानों ने 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया , पर एक घंटा इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ठेला पर लिटाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया इसके बाद सदर अस्पताल इमरजेंसी में उनका एक्सरे कराने के बाद प्राथमिक उपचार कर उन्हें पटना आईजीआईएमएस भेज दिया गया।

ठेला पर चोटील को पहुंचाया गया सदर अस्पताल

बता दें प्लेटफॉर्म एक पर नल के पास काई जमी थी। जिस पर फिसल कर उनका पैर फ्रैक्चर हो गया । जब एंबुलेंस नहीं आई तो उनको दर्द से छटपटाता देख पुलिस ने एक ठेला वाले को बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बिहार स्पेशल पुलिस की 10 नंबर कंपनी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची थी । कंपनी को स्पेशल ट्रेन से बंगाल जाना है ।

ये भी पढ़ें – Droupadi Murmu Maharashtra Visit: मुंबई पहुंची राष्ट्रपति, CM और डिप्टी सीएम ने किया भव्य स्वागत