India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पुलिस कर्मी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक पुलिस कर्मी पटना जिला बल में पदस्थापित थे और फिलहाल वह पटना मेयर सीता साहु के अंगरक्षक के रूप में लगाये गये थे। मृतक पुलिस कर्मी की पहचान मधेपुरा जिला निवासी कपिलदेव मंडल के रूप में की गई है। घटना गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पिलर संख्या 8 के पास की है।

पत्नी के पास आ रहे थे

आपको बता दें कि घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की देर रात 8 बजे के करीब पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के बॉडीगार्ड कपिलदेव मंडल बाइक से हाजीपुर स्थित अपने पत्नी के पास आ रहे थे। इसी दौरान गांधी सेतु के पिलर संख्या 8 के पास पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना के बाद सेतु का पश्चिमी लेन थोड़ी देर के लिए अवरुद्ध हो गया जिससे भयंकर जाम की स्थिति हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी।

अनैतिक संबंधों का विरोध पड़ा भारी, पड़ोसी ने मजदूर को रॉड से उतारा मौत के घाट