India News (इंडिया न्यूज़), Bihar News: जमीन के बदले नौकरी मामले में कथित घोटाले के चलते सोमवार को आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इसी बीच लालू यादव और तेजस्वी यादव की एक वीडियों राबड़ी देवी ने अपने सोशल मीडिया में शेयर की। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा…. एहसास, अनुभूति।

वीडियों में क्या है

वीडियों में दिख रहा है कि लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव अपने प्राइवेट प्लेन में बैठे है। इस दौरान लालू यादव अपनी पोती के साथ खेलते दिख रहे हैं। पोती के साथ खेलते वक्त वो काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं। उनके साथ बेटे तेजस्वी भी अपनी बेटी कात्यायनी को गोद में लेकर लाड करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इस पहले मामले में 4 अक्टूबर को अदालत ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में कथित मामले में राजद प्रमुख लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जमानत दे दी।

साल 2004 -2009 का है मामला

यह मामला साल 2004 -2009 तक रेल मंत्री के रूप में लालू यादव के कार्यकाल के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित रेलवे में ग्रुप-डी नियुक्तियों से संबंधित है। इसमें आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले लोगों को नौकरियां दी थी।अधिकारियों के मुताबिक, राजद सुप्रीमो का परिवार या सहयोगी।

यह भी पढ़ें:-