India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत मिलने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने इस मुद्दे पर भाजपा पर सीधा हमला बोला है। मनोज झा ने कहा कि “भाजपा के ऑफिस में ही सारे फेक केस बनाए जाते हैं। यह फैसला तो आना ही था, क्योंकि फेक केस बनाना भाजपा का काम बन गया है।”
जानें पूरी खबर
मनोज झा ने हेमंत सोरेन के मामले का भी जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा लगातार फर्जी मुकदमे तैयार कर रही है, यह निर्णय उनके लिए एक तमाचा है। उन्होंने कहा, “भाजपा सत्ता में रहते हुए जो भी फेक योजनाएं और केस बनाती है, उसका एक दिन पर्दाफाश होगा। जब सत्ता से भाजपा जाएगी, तब यही एजेंसियां उनके दरवाजे पर भी खड़ी दिखाई देंगी।” इसके अलावा, मनोज झा ने इस फैसले को भाजपा की रणनीति पर चोट बताते हुए कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें निशाना बनाती है।
AAP पार्टी को दी बधाई
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि “भाजपा का यह तरीका लंबे समय तक नहीं चलने वाला है।” इनके बाद, अंत में, मनोज झा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की पूरी टीम को जमानत मिलने पर बधाई दी और कहा कि “यह जीत सत्य की है और झूठे केसों का अंत निश्चित है।” बता दें कि इस बयान के साथ आरजेडी ने भाजपा पर एक बार फिर से हमला बोला है, जो बिहार की राजनीति में लगातार गर्मी पैदा कर रहा है।
Read More: UP News: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सपा नेता आईपी सिंह की आई प्रतिक्रिया, बोले- ‘नो सत्यमेव जयते…’