India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: हाजीपुर सांसद और RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच मनमुटाव जारी है। दोनं आए दिन एक दूसरे को लेकर विवादित बयान देते देखे जाते हैं। इसी कड़ी में पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को लेकर कहा है कि भले ही भाजपा उन्हें NDA गठबंधन में जोड़ ले लेकिन वो उन्हे ना ही अपने दल में मिलाएंगे ना ही दिल में मिलाएंगे। बता दें हाल ही में हाजीपुर की सीट को लेकर चाच – भतीजा दोनो ने अपनी – अपनी दावेदारी पेश की थी।
दल टूटता है तो जुड़ता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता
RLJP प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, मैंने यह नहीं कहा, उन्होंने (चिराग पासवान) सबके सामने यह कहा (हमारे खून में फर्क है)। हम कभी साथ नहीं आएंगे। दल टूटता है तो जुड़ता है पर दिल टूटता है तो नहीं जुड़ता। मैंने भाजपा से कहा कि अगर आप चाहें तो चिराग पासवान को NDA गठबंधन में जोड़ सकते हैं लेकिन मैं चिराग पासवान को दल में नहीं मिलाऊंगा, दिल में नहीं मिलाऊंगा।”
चाचा – भतीजा दोनों ने हाजीपुर की सीट को लेकर पेश की दावेदारी
बता दें रामविलास पासवान ने हाजीपुर की सीट अपने भाई पशुपति पारस को सौंपी थी और बेटे चिराग को जमुई से चुनावी मैदान में उतारा था। उनके निधन के बाद चाचा-भतीजे के बीच रिश्ते में तलवार खींची जा चुकी है। इसलिए दोनों नेता इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हैं। इस सीट का इतिहास देखा जाए तो रामविलास पासवान की सियासी जड़ें यहीं से मजबूत रही है और इसका लाभ कहीं न कहीं दोनों नेता लेना चाहते होंगे।
ये भी पढ़ें –
- BRICS Summit South Africa: 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने पीएम मोदी पहुंचे जोहान्सबर्ग, अफ्रीका राष्ट्रपति के साथ करेंगे रात्रिभोज
- Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेसी अजय राय ने साधा BJP पर निशाना, राहुल गांधी कि तारीफ में कहीं ये…