India News (इंडिया न्यूज़) (Shakti) Patana : बिहार में एक बार फिर बालू माफियाओं का खौफ है। वहां पर अवैध खनन हो रहे हैं। बता दें कि खबर पटना के बिहटा से है जहां बिहटा एक बार फिर बालू माफिया के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। इसमें एक निर्दोष की जान चली गई। वहीं अवैध बालू खनन को लेकर बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में बालू माफिया ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया। जिसमें पथलौटीया के रहने वाले अमीर लाल राय के पुत्र रामविचार राय की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि 2 लोग और मामूली रूप से घायल हुए हैं।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी के बाद दानापुर एएसपी अभिनव धीमान बिहटा थाना अध्यक्ष डॉ अनु कुमारी और दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे। उन्होने आक्रोशित लोगों से बात की लोगों के द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन को बालू माफिया लगातार काटकर अवैध बालू खनन कर रहे हैं। जिससे उनकी जमीन बर्बाद हो रही है। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो बालू माफियाओं के एक गुट ने गोलीबारी की। जिसमें रामविचार राय की मौत हो गई और 2 लोग घायल हुए।
इसकी जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बिहटा में बालू माफिया द्वारा गोलीबारी की गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, 2 लोग और घायल हुए हैं। हालांकि गोलीबारी करने वाले गैंग की पहचान कर ली गई है। उसके लिए छापेमारी जारी है। साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव के एक निर्मित मकान में एसआईटी को स्थापित किया गया है ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ-साथ बालू माफिया पर नकेल कसा जा सके। फिलहाल गांव वाले आक्रोशित हैं और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : Japan Open 2023: सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के शटलर से हारे लक्ष्य सेन, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती हुई समाप्त
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…