India News (इंडिया न्यूज़) (Shakti) Patana : बिहार में एक बार फिर बालू माफियाओं का खौफ है। वहां पर अवैध खनन हो रहे हैं। बता दें कि खबर पटना के बिहटा से है जहां बिहटा एक बार फिर बालू माफिया के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। इसमें एक निर्दोष की जान चली गई। वहीं अवैध बालू खनन को लेकर बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया में बालू माफिया ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया। जिसमें पथलौटीया के रहने वाले अमीर लाल राय के पुत्र रामविचार राय की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि 2 लोग और मामूली रूप से घायल हुए हैं।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी के बाद दानापुर एएसपी अभिनव धीमान बिहटा थाना अध्यक्ष डॉ अनु कुमारी और दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे। उन्होने आक्रोशित लोगों से बात की लोगों के द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन को बालू माफिया लगातार काटकर अवैध बालू खनन कर रहे हैं। जिससे उनकी जमीन बर्बाद हो रही है। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो बालू माफियाओं के एक गुट ने गोलीबारी की। जिसमें रामविचार राय की मौत हो गई और 2 लोग घायल हुए।
इसकी जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बिहटा में बालू माफिया द्वारा गोलीबारी की गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, 2 लोग और घायल हुए हैं। हालांकि गोलीबारी करने वाले गैंग की पहचान कर ली गई है। उसके लिए छापेमारी जारी है। साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव के एक निर्मित मकान में एसआईटी को स्थापित किया गया है ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ-साथ बालू माफिया पर नकेल कसा जा सके। फिलहाल गांव वाले आक्रोशित हैं और आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : Japan Open 2023: सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के शटलर से हारे लक्ष्य सेन, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती हुई समाप्त
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…