Hindi News / Bihar / Bihar News Shocking Incident In Ara 5 Members Of Same Family Including Father And Daughter Consumed Poison What Happened In One Night

आरा में दिल दहला देने वाली घटना; बाप-बेटी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, आखिर क्या हो गया एक रात में?

Bihar News: जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, अरविंद कुमार और उनके एक बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो बच्चियां और एक बच्चे की मौत हो चुकी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा जहर खाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस घटना में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में दो बच्चियां और एक बच्चा शामिल हैं। इस दुखद हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

कहां का है मामला ?

घटना आरा के बिहिया थाना क्षेत्र के बेनवलिया गांव की है, जहां अरविंद कुमार नामक व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ जहर खा लिया। अरविंद कुमार बेलवानिया बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार की पत्नी का निधन पिछले वर्ष हो गया था, जिसके बाद से वे मानसिक तनाव में थे। परिवार में उनके दो बेटे और दो बेटियां थीं। जानकारी के मुताबिक, अरविंद कुमार ने अपने बच्चों के साथ मिलकर यह कदम उठाया।

Bihar Board 12th Result 2025: जारी हुआ बिहार में 12वीं का रिजल्ट, हर बार की तरह लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कौन बना टॉपर

Bihar News: आरा में दिल दहला देने वाली घटना; बाप-बेटी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर

भारत के हर 4 में से 1 शख्स को अपनी चपेट में ले रही है ये गंभीर बीमारी! ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं लगने देती और हो जाता है…?

3 की मौत और दो का इलाज जारी

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, अरविंद कुमार और उनके एक बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो बच्चियां और एक बच्चे की मौत हो चुकी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दुखद घटना को लेकर स्तब्ध हैं। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अरविंद कुमार ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अरविंद कुमार के बयान के बाद ही घटना की असली वजह सामने आ सकेगी।

भविष्यवाणी! इस देश में चुना जाएगा अगला दलाई लामा, आखिर कौन होगा वो शख्स और कैसे होगा फैसला?

 

Tags:

5 family members consumed poison in AraBihar News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue