India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, पटना: बिहार के गोपालगंज पुलिस ने कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी मामले में दो साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनो गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान झारखण्ड गिरिडीह जिले के वेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह गांव निवासी रहीश अंसारी और लातेहार जिले के श्रीसद गांव निवासी सुजीत गंझू के रूप में हुई है।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पिछले दिनों मीना देवी द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुए फर्जिवारा के संबंध में साइबर थाना गोपालगंज मामला दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। काण्ड के तकनिकी अनुसंधान में आये साक्ष्यों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जालसाजों के विरुद्ध आवश्यक कारवाई के लिए पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम के द्वारा अनुसन्धान एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए झारखंड से कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए फोन करने वाले युवक एवं राशि प्राप्त करने वाले खाता धारक को मोबाइल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
वहीं इस मामले का सफल उद्भेदन के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 4000 रूपये का रिर्वाड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। सदर एसडीपीओ ने बताया की आरोपियों द्वारा महिला के पास फोन कर बताया था कि आपका थर्ड डोज का कोरोना वैक्सीनेशन करना है। इसको लेकर आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा। जिसके बाद महिला ने उसे ओटीपी बताई जिसके बाद उसके खाता से 48 हजार रुपए निकल गए। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ता शुरू कर दिया। साथ ही दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: पिछले साल अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों को यह जानकर खुशी होगी की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Vehicle: बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में…
Intestine Cleansing Foods: कब्ज पेट और आंत की सभी समस्याओं की असली जड़ है। पेट…
Donald Trump: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली…