India News (इंडिया न्युज) कैमूर/बिहार : बिहार के कैमूर जिले से मानवता को सर्मसार करने वाली मामला सामने आ रहा है। जहां पर  जिले के भभुआ रोड स्टेशन स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोंगो की मौत हो गई है। दोनों शव रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजन शव को कपड़े में बांधकर लाये , इस दौरान भभुआ रोड जीआरपी और आरपीएफ मौके पर मुकदर्शक बनी रही।

दोनों जोधपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आए

शनिवार की सुबह पंडित दीनदयाल गया रेल खंड स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के डीएफसी रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 69/29 एवं 69/33 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई थी । जहां घटना पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच में जुट गई।

दोनों मृतक रोहतास जिले के दिनारा थाना अंतर्गत भगीरथा गांव निवासी कमला यादव के पुत्र अमित यादव एवं सत्येंद्र सिंह के पुत्र सचिन कुमार बताए जा रहे हैं। वह जोधपुर जाने के लिए भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए थे। जहां डीएफसीसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

जीआरपी द्वारा  मृतक की तलाशी करने पर उसके जेब से एक कागज मिला, जिस पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को जानकारी दी गयी। सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुचे जिसके बाद से परिजनों का  रो-रो कर बुरा हाल है। 

इस दौरान रेलवे ट्रैक से शव हटाने के लिए मौजूद रेलवे प्रशासन द्वारा स्ट्रेचर तक की व्यवस्था नहीं की गई। जिसके नतीजन  यह देखा गया की परिजनों को शव कपड़े में लपेट कर टांगते हुए सड़क तक ले जाना पड़ा।