India News,(इंडिया न्यूज), Bhagalpur: भागलपुर शहर के बीचो-बीच खंजरपुर के पास भवानी कन्या मध्य विद्यालय अवस्थित है। जिसमें सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। वहां उन्हें मिड डे मील का खाना दिया जाता है। लेकिन शायद ही आप अपने बच्चे को यह खाना खिलाना पसंद करेंगे।

आज कल आए दिन मिड डे मील के खाने में कीड़े मिलने की घटना सामने आ रही है। इसी क्रम में भागलपुर का भवानी कन्या मध्य विद्यालय भी शामिल है। इस स्कूल में भी मिड डे मील के खाने में कीड़ा निकलने की घटना का पता चला है।

सोया-आलू की सब्जी में कीड़ा मिला

बता दें कि भवानी कन्या मध्य विद्यालय में मेन्यू के हिसाब मंगलवार को आलू-सोया की सब्जी बनना था। जिसमें कीड़ा मिला है। जब तक यह पता चला, आधे बच्चे खाना खा चुके थे। बात पता चलते ही बच्चो को खाने से रोका गया और सारा खाना फेक दिया गया।

बहुत दिनों से चल रही है ये समस्या

खाने में कीड़ा मिलने की घटना कोई नई नही है। यह लगातार हो रहा है पर जब बच्चे प्राचार्य मिड डे मील के प्रभारी या शिक्षक से इसकी शकायत करते हैं तो उन्हें कड़े शब्दों में शांत कर दिया जाता है कि खाने की गुणवत्ता के बारे में गलत शिकायत कहीं नहीं करनी है, वरना सजा मिलेगी।

भारी संख्या में स्कूल में पहुंचे अभिभावकों

शिक्षकों के बात ना सुनने पर बच्चे ने जब अपने अभिभावकों को बताया तो अभिभावक भारी संख्या में स्कूल पहुंच गए। दर्जनों की संख्या में स्कूल पहुंच अभिभावकों ने वहां घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अभिभावकों का कहना था मेरे बच्चे यहां से मिड डे मील की प्रत्येक दिन शिकायत करते हैं कि खाने में कीड़ा निकल रहा है। लेकिन यहां के पदाधिकारी बच्चों को जबरन मना करते हैं यह कहां तक सही है। क्या शिक्षक अपने बच्चों को यह कीड़े वाला खाना खिलाएंगे। वहीं प्राचार्य ने इसे जल्द मिड डे मील के पदाधिकारियों को कह के सुधारने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh News : मेहनत और सफलता की कहानी, सरकार ने भी की मदद की पहल