Bihar News इंडिया न्यूज, भागलपुर (बिहार)
जिले में एक दामाद ने अपने ससुर, सास और 5 साल के बच्चे को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस घटना में आरोपी मनोज मंडल के ससुर सुरेश मंडल (60) और सास कलावती देवी (55) की मौत हो गई, जबकि आरोपी का बेटा आदित्य गंभीर रूप से झुलस गया है। उसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
ये मामला भागलपुर जिले के एकचारी दियारा इलाके का है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी दामाद मनोज मंडल को शराब के लिए मना करने पर उसने अपने बेटे आदित्य नाना-नानी के साथ जोकि सोया हुआ था।
उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई तो ससुर सुरेश की नींद खुली और उन्होंने पत्नी कलावती और आदित्य को चौकी से नीचे धकेला पर तब तक तीनों के शरीर को आग की तेज लपटों ने अपने आगोश में ले लिया था। उधर, ससुर सुरेश चिल्लाने लगे और इधर-उधर भागकर बचाने की गुहार लगाने लगे।
इस दौरान सुरेश ने दामाद मनोज को वहां से भागते देख लिया था इसलिए उन्होंने अपनी बेटी लक्ष्मी और आस-पास के लोगों को बताया कि उनके दामाद ने ही घटना को अंजाम दिया है। उनकी बेटी लक्ष्मी अपनी दो महीने की बेटी के साथ दूसरी जगह पर सो रही थी इसलिए कुछ देर बाद वहां पहुंची। ऐसे में तीनों को आग की लपटों में देख आस-पास के लोग दौड़े और आग को बुझाया और फिर इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे।
आरोपी की पत्नी के बयान पर मुकदमा दर्ज (Bihar News)
इस मामले में पुलिस द्वारा लिए गए बयान में आरोपी मनोज की पत्नी और मृतक सुरेश की बेटी लक्ष्मी ने बताया कि मनोज नशे की हालत में उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। बीते कुछ दिनों पहले मनोज ने लक्ष्मी को घर से भगा दिया। इसके बाद वह अपने मायके आ गई थी। उसने कहा कि वो मायागंज में अपने 5 साल के बेटे आदित्य का इलाज करा रही था। लक्ष्मी ने बताया कि बीते रविवार की रात उसका पति मनोज उसके पास आया था।
उसी दौरान उसके पिता ने मनोज को समझाने की कोशिश की तो मनोज ने पिस्तौल निकाल लिया। उसके बाद मृतक सुरेश ने मनोज को डांट फटकार कर वहां से भगा दिया और सभी लोग खाना खाकर सो गए। उसके बाद उन लोगों के सोने के दौरान ही मनोज पेट्रोल लेकर आया और घटना को अंजाम दे दिया।
(Bihar News)