India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के लखीसराय में छठ महापर्व के दौरान आपसी रंजिश के चलते गोलियां चली। यहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या उस वक्त की गई, जब पूरा परिवार जब छठ का अर्घ्य देकर घर लौट रहा था।
समाचार ऐजेंसी एएनआई के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। घटना के दौरान एक युवक ने पूरे परिवार पर गोलियां चला दी। इस घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
फायरिंग के पीछे आपसी रंजीश
बता दे कि घर के सभी लोग छठ की पूजा कर के घर लौट रहे थे। तभी थोड़ी ही दूरी पर ये घटना हुई। फायरिंग के पीछे आपसी रंजीश का हाथ बताया जा रहा है। ये घटना जिले के कवैया थाना इलाके के पंजाबी मोहल्ला की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें:-
- हार के बाद Shahrukh khan ने किया टीम इंडिया की हौसला अफजाई, कही ये बड़ी बात
- चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसों की बरसात, जानें भारतीय टीम को कितनी प्राइज मनी मिली