Bihar Panchayat Election : Porn clip Played On Projector In Counting Center
इंडिया न्यूज, बिहार
Bihar Panchayat Election : बिहार पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की 676 पंचायतों के रिजल्ट का दिन है। बता दें कि सुबह से इन पंचायतों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। लेकिन इस कुछ ऐसा हुआ कि सभी भोचक्के रह गए। बता दें कि मुजफ्फरपुर के एक कॉलेज के बाहर मतगणना के लिए लगाए गए प्रोजेक्टर में अश्लील तस्वीरें दिखने लगी जोकि करीब 30 सेकेंड तक प्रोजेक्टर में अश्लील तस्वीरें चलती रही। यह देख मतगणना केंद्र पर लोग शर्मसार हो गए। उधर, मुजफ्फरपुर के ही अहियापुर स्थित बाजार समिति में मतगणना केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कॉलेज के मेन गेट पर सैकड़ों समर्थक भीड़ लगाकर खड़े थे। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को यहां लाठियां भी भांजनी पड़ी।
Also Read: Shimla News आखिर शिमला में कैसे पत्तों की तरह बिखर गई 8 मंजिला बिल्डिंग