India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र में एक भूमि विवाद के दौरान पुलिस टीम पर घर के अंदर से पथराव किया गया। घटना गुरुवार की शाम की है, जब पुलिस भूमि का सीमांकन करने के लिए एक टीम लेकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, विवादित जमीन पर सीमांकन करने के दौरान जब पुलिसकर्मियों ने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो अंदर से पथराव शुरू हो गया।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से घर का मेन गेट उखाड़ दिया और अंदर घुस गई। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान महिलाओं समेत अन्य लोगों को लाठी से पीटा गया, और एक पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर महिलाओं के मुंह पर मुक्का भी मारा। इस पूरे हंगामे में पीरो थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को एक कुत्ते ने काट लिया, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी और एक राहगीर घायल हो गए।
सभी का इलाज पीरो अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि यह विवाद 10 डिसमिल भूमि को लेकर था, जिसे रामाधार प्रसाद ने खरीदी थी, लेकिन कलावती देवी और उनके परिवार के सदस्य इसे अपना बताते हुए अदालत में केस दायर कर चुके थे, जो खारिज हो गया था। इसके बाद पुलिस ने सीमांकन का आदेश दिया था, जिसके चलते यह हंगामा हुआ।
वहीं, सीओ लखेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने जमीन का सीमांकन कराया और वहां दीवार बनाकर घेराबंदी की। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
India News (इंडिया न्यूज़),Ramesh Bidhuri: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। आप…
India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: इन दिनों हार्ट अटैक की घटना काफी देखी जा रही…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: अजमेर के उर्स मेला-2025 में भाग लेने के लिए…
India News, (इंडिया न्यूज),HMPV Virus: चीन जिसे कोरोना वायरस का जनक माना जाता है। अब वहां…
US Highest Civilian Order: अमेरिका के कुख्यात भारत विरोधी प्रचारक जॉर्ज सोरोस को अमेरिका के…
Postal Department: नए साल पर डाक विभाग द्वारा लांच किया गया बीमा प्रोडक्ट