India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में रेल पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। खगड़िया और समस्तीपुर रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने झिकटिया गांव में छापेमारी करते हुए एक महिला सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 21 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और 6.58 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस ने जब्त की गई सामग्री में 295.50 ग्राम सोने का आभूषण और 2.73 किलो चांदी के आभूषण शामिल हैं। यह कार्रवाई उस चोरी की जांच के दौरान की गई, जिसमें 1 दिसंबर को जानकी एक्सप्रेस में एक महिला के ट्रॉली बैग से करीब 12 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण चोरी हो गए थे। समस्तीपुर GRP थाना में मामले का केस दर्ज होने के बाद SIT का गठन किया गया था।
स SIT ने जांच के दौरान रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला, जिसमें दो संदिग्धों की पहचान की गई। इन संदिग्धों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि जब्त किए गए आभूषणों से संबंधित चोरी की घटनाओं की संख्या दस है।
रेल पुलिस की इस सफलता को लेकर डीएसपी ने कहा कि यह कार्रवाई कड़ी निगरानी और सूझबूझ से की गई है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और चोरी के बाकी मामलों का भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), Massive Fire: उत्तराखंड में हल्द्वानी के नया बाजार क्षेत्र में रविवार देर…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal temple: उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार हिन्दू धर्म से जुड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: 102 बदमाशों को किया गया आउट तो 249 गिरफ्तार।…
India News (इंडिया न्यूज),Mani Shankar Aiyar:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा लगातार गरमाता जा…
Ration Card Family Member Name Adding Process: हम राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने की…