India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police Recruitment 2024: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2024 के लिए फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष और अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी कि यह टेस्ट 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक आयोजित होगा। फिजिकल टेस्ट के लिए कुल 1,07,079 अभ्यर्थियों को चुना गया है, जिसमें 67,518 पुरुष, 39,550 महिलाएं और 11 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। बता दें, इनमें 485 गृहरक्षक और 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी हैं।
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे
सारे अभ्यर्थी गुरुवार (21 नवंबर) दोपहर 12 बजे से केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट [csbc.bihar.gov.in](https://csbc.bihar.gov.in) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरी तरफ, जो अभ्यर्थी गर्भवती या बीमार हैं और फिजिकल टेस्ट में भाग नहीं ले पाते, उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा। टेस्ट को लेकर प्रक्रिया और सारे नियमों पर कार्य शुरू हो चुका है। टेस्ट के दौरान दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद जैसे और भी कई सारे शारीरिक परीक्षण होंगे। पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना मापा जाएगा, जबकि महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई और वजन की जांच होगी।
जानकारी के मुताबिक, हर दिन 1600 पुरुष और 1400 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। दौड़ के सही समय के लिए पैरों पर चिप और सेंसर लगाए जाएंगे ताकि मानवीय त्रुटि की संभावना न रहे। सभी अभ्यर्थियों को जरुरी दस्तावेज के जांच के लिए सभी आवश्यक प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे, इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जाएगा। परीक्षा की प्रक्रिया वरीय पुलिस अधिकारियों की देखरेख में होगी। साथ ही, इस फिजिकल टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल
India News(इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में अभी कुछ दिनों पहले मुस्लिम कट्टर पंथी…
Bones Stolen From Cemetery: बूंदी में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद जब चिता…
India News UP (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: यूपी के रायबरेली से इंसानियत को शर्मसार कर…
Russia Ukraine War: रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं।…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है.यहां जैसलमेर…
India News (इंडिया न्यूज),Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और…