India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar Police: नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक (DG) के पद पर प्रोन्नत हुए 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र सिंह गंगवार का तबादला कर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार को महानिदेशक सह आयुक्त, असैनिक सुरक्षा, बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि डीजी पद पर पदोन्नत होकर नागरिक सुरक्षा आयुक्त पद पर तैनात किए गए जितेंद्र सिंह गंगवार अगले आदेश तक महानिदेशक (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। आपको बता दें कि जितेंद्र सिंह गंगवार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सरकार ने हाल ही में उन्हें पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया है।
इसके अलावा गृह विभाग ने वर्ष 2022 और 2023 बैच के पांच प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को भी व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए जिले आवंटित किए हैं। ये प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर योगदान देंगे। इनमें शैलजा को वैशाली, संकेत कुमार को सारण, गरिमा को मुजफ्फरपुर, साक्षी को बेगूसराय और कोमल मीना को दरभंगा का नया एएसपी बनाया गया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार पांचों प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में चल रहा था।करीब 29 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद सभी अधिकारी रविवार 27 अक्टूबर को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसके बाद उन्हें अपने-अपने जिलों में भेज दिया जाएगा। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…
India News (इंडिया न्यूज़) UP Waqf Board: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी…
दरअसल, सैन फ्रांसिस्को में अंडरवियर से कार साफ करना गैरकानूनी है। अगर कोई ऐसा करते…
India News (इंडिया न्यूज),MP News:जबलपुर में बन रहे प्रदेश के सबसे बडे फ्लाईओवर में क्रैक…