India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। यह तय माना जा रहा है कि महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी। नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ जाने को तैयार हैं और आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और दोबारा सीएम पद की शपथ लेगें। इस बीच राजद और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है और तेजस्वी यादव की ब्रांडिंग शुरू हो गई है। राजद पिछले 15 महीने में किये गये विकास कार्यों का श्रेय लेना चाहता है और उसे भुनाने में लगा है।
सरकार बदलने के बीच राजद ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्हें बिहार के बड़े फैसलों का जनक बताया है। राष्ट्रीय जनता दल ने सभी अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन दिया है, जिसमें तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया गया है। यह भी बताने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है और आने वाले समय में भी वे आम लोगों के लिए काम करते रहेंगे।
विज्ञापन के जरिए राजद का कहना है कि तेजस्वी ने 4 लाख नौकरियां पैदा करने, देश में पहली बार जातीय जनगणना कराने, आरक्षण 75 फीसदी करने, शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं देने, योजना लागू करने का काम किया है। ‘खेलों में पदक लाओ और नौकरी पाओ’। साथ ही विकास और निवेश की बड़ी परियोजनाएं लाई गई हैं और विकास को बढ़ावा दिया गया है।
राजद नेता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि बिहार में जो भी काम हुआ है वह तेजस्वी ने किया है। लोगों को नौकरियां दी हैं। जातीय जनगणना करायी गयी है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी गई है। इन सभी कार्यों के लिए तेजस्वी यादव को धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी। बीजेपी अपनी विशेषताओं के अनुरूप बिहार की राजनीति में दिलचस्पी लेने लगी थी। राज्य में सत्ता के लिए और उसके लिए साजिश रचने लगे। अब नीतीश कुमार इस्तीफा दें ही दिए तो कुछ समय चीजें खुलकर सामने आ जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…