India News Bihar (इंडिया न्युज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों पोस्टर-वार चरम पर है। पार्टियों के बीच एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है। हाल ही में बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव को “लापता” घोषित कर दिया। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इन दिनों तेजस्वी यादव दुबई दौरे पर हैं, जिस पर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए उन्हें लापता करार दिया।
Bihar Police: हाजीपुर जंक्शन में नशीले पदार्थों का बड़ा भंडाफोड़! मच गया बवाल
बीजेपी के इस पोस्टर का जवाब जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने भी दिया। उन्होंने तेजस्वी को “राजकुमार” कहते हुए कटाक्ष किया कि जब बिहार आधे से अधिक बाढ़ की चपेट में है, तब राजकुमार दुबई घूम रहे हैं। इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा था कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार क्या कर रही है, लेकिन अब उन्हीं पर सवाल उठने लगे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, जन सुराज पार्टी ने भी पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव पर तंज कसा, जिसमें लिखा था कि “बिहार डूब रहा है और राजकुमार दुबई में घूम रहे हैं”। इस पोस्टर के सामने आने के बाद सियासी माहौल और भी गरमा गया है। RJD कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगा है, जिसने राजनीति में नया बवाल खड़ा कर दिया है।
इस बीच, आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सभी निशानों का पलटवार करते हुए कहा कि “डबल इंजन की सरकार में एक ही इंजन काम कर रहा है”। उन्होंने तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए कहा कि वह शुरुआत से ही पीड़ितों की मदद कर रहे हैं और बीजेपी का पोस्टर जारी करना सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है। तिवारी ने यह भी कहा कि बिहार को डबल इंजन की सरकार से छुटकारा नहीं मिल रहा है और जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ, सियासी पोस्टर वार से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…