India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में मचे घमासान के बीच आज राज्य में खेला होने की उम्मीद है। आज बिहार में एक बार फिर सरकार बदलने जा रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं, नीतीश एक बार फिर इस्तीफा देकर महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं। जिसके बाद एक बार फिर से बिहार में नई सरकार बनेगी। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

बीजेपी मुख्यालय में काफी हलचल

आज सुबह से ही पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में काफी हलचल है। पार्टी कार्यालय में हर तरह की तैयारियां की जा रही हैं। खाने-पीने की विशेष तैयारी की जा रही है। टेबल पूरी तरह तैयार है। स्वागत के लिए फूलों के गुलदस्ते लाए जा रहे हैं। इन तैयारियों को देखकर साफ है कि आज बीजेपी के लिए बड़ा दिन है। जिस तरह से तैयारी की जा रही है, उससे इस बात की पुष्टि होती है कि सीएम नीतीश को लेकर लगाए जा रहे कयास पूरी तरह सही हैं।

नीतीश ने बीजेपी सांसद के साथ की पूजा

पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में हलचल मची हुई है, जिसका असर दिल्ली तक पहुंच गया है। कई दिनों से खबर आ रही थी कि नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। तमाम अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले शनिवार को बक्सर के ब्रह्मपुर मंदिर पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने एक साथ पूजा-अर्चना भी की। उस वक्त अफवाहों ने और जोर पकड़ लिया।

पटना में बीजेपी की अहम बैठक

बिहार में आज बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है, इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पटना पहुंचेंगे, जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी पटना पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पार्टी नई सरकार के गठन पर चर्चा करेगी। सरकार में कौन क्या भूमिका निभाएगा, कौन क्या जिम्मेदारी निभाएगा, इस पर चर्चा होगी। बैठक में किसे मंत्री बनाया जाएगा इस पर चर्चा होगी। खबर है कि राज्य में दो उपमुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं। इसके लिए बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी और रेनू देवी का नाम सामने आया है। हालांकि अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही लेगा।

यह भी पढ़ेंः-