होम / Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर किया BJP ने पलटवार! 'पहले लालू को हाईजैक फिर…'

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर किया BJP ने पलटवार! 'पहले लालू को हाईजैक फिर…'

Anjali Singh • LAST UPDATED : October 24, 2024, 11:59 am IST

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी का दौर गर्म हो गया है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को ‘बईमान’ बताया था और कहा था कि इससे बचकर रहना चाहिए। इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है।

Bihar Paper Leak: EOU का बड़ा एक्शन! NEET पेपर लीक मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर अधिक संपत्ति का केस दर्ज

जानें BJP प्रवक्ता ने क्या कहा

बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने पहले अपनी ही पार्टी और परिवार को हाईजैक किया और फिर अपने भाई तेज प्रताप यादव का करियर भी खत्म कर दिया। इसके बाद, नीरज कुमार ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने तक सीमित है। साथ ही, नीरज कुमार ने आगे कहा, “हमने बचपन से सीखा है कि एकता में ही ताकत है और मिलकर काम करने में ही बल है। बीजेपी हमेशा से सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। हम मुसलमानों से कोई विरोध नहीं रखते, न ही कोई शिकायत। हम बस हिंदी भाषी लोगों की एकजुटता की बात करते हैं।” बात दें कि, तेजस्वी यादव के बयान और बीजेपी के इस पलटवार के बाद बिहार की सियासत में माहौल और गर्मा गया है।

उपचुनाव को लेकर भी हलचल बरकरार

आगामी उपचुनावों को लेकर वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के बीच सरगर्मियां तेज हैं, और अब इन बयानों ने राजनीति को और ज्यादा तूल दे दिया है। इसके अलावा, बयानबाजी का यह दौर यह दर्शाता है कि बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उपचुनावों के नजदीक आते ही पार्टियों के बीच यह तीखी बहस और ज्यादा बढ़ सकती है, जिससे राजनीतिक माहौल और गरमा सकता है।

UP ByPolls Bjp Candidate List: उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिली टिकट

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.