India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: भागलपुर के नौगछिया स्थित गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। जानकारी के मुताबिक, विधायक ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और नवगछिया एसपी पूरण झा पर तीखा हमला बोला।
कल होगी CM योगी की कैबिनेट बैठक! कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा संभव
जानकारी के मुताबिक, गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी दबंग लोगों के साथ मिलकर शराब पीते हैं और अपने आवास पर शराब पार्टियां आयोजित करते हैं। ऐसे में, उन्होंने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “यहां के थानेदार और ब्लॉक के अधिकारी रिश्वतखोरी में लिप्त हैं। इसके अलावा, दलित महिला के साथ बलात्कार के मामले में भी पुलिस ने न्याय नहीं किया।” विधायक ने अपने ही पार्टी सांसद अजय मंडल पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “सांसद पार्टी में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछली बार जनता ने उन्हें एक लाख वोट से जिताया, लेकिन अब वह पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि गोपाल मंडल को कमजोर समझने की गलती न करें।”
इन सभी के साथ गोपाल मंडल ने स्वयं को ‘जरासंध’ की उपमा देते हुए कहा कि उन्हें कितनी भी बार अलग करने की कोशिश की जाए, वे फिर से जुड़ जाएंगे। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपनी नाराजगी जाहिर की और पुलिस-प्रशासन में सुधार की मांग की। देखा जाए तो, विधायक के इन बयानों से पार्टी की छवि को झटका लगा है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिए गए उनके बयानों ने फिर से पार्टी के भीतर असंतोष को उजागर कर दिया है।
Delhi Politics: नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर AAP का BJP पर वार, कहा- ‘झूठे केस से दबाया…’
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने…
Atul Subhash Case Latest Updates: न्यायमूर्ति नागरत्ना ने टिप्पणी की, "यह कहते हुए खेद हो…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में 17 साल पुराना एक चौंकाने वाला…
India News (इंडिया न्यूज़)Noida trainers: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और…