India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात सीएम आवास पर हुई। जिसमें बिहार में एमएसएमई की स्थिति में सुधार और विकास पर चर्चा हुई। राज्य में सूक्ष्म उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक इस मौके पर बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा हुई।

कौन थे RG Kar ? भीख मांगकर बनाया था अस्पताल, रेप-हत्या मामले के बाद सुर्खियों में…

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव

आपको बता दें कि इससे पहले मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात की थी। जीतन मांझी गया से लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं। उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार कुमार सर्वजीत को हराया था। बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिनमें से एक इमामगंज सीट है जो जीतन मांझी के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। हालांकि अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

जातिगत गणना को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहे राहुल : ललन

दूसरी ओर, जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जाति आधारित जनगणना के सवाल पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। वह लोगों को भ्रमित करने के लिए जाति आधारित जनगणना को नारे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

ललन सिंह ने कहा कि जब हम भारत में थे, तो हमने दो बैठकों में राहुल गांधी से जाति आधारित जनगणना पर प्रस्ताव पारित कराने को कहा था। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दबाव में उन्होंने ऐसा नहीं किया। आज वह जाति आधारित जनगणना पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

‘बहुत कुछ मिला है…’ डॉक्टर रेप और हत्या मामले में ठोस सबूत को लेकर CBI ने किया बड़ा खुलासा