India News Bihar(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: बिहार की राजनीति में गणेश जी का वाहन चूहा एक बार फिर अहम हो गया है। सच कहें तो इस मुद्दे पर राजनीतिक बवाल मच गया है। चूहे को लेकर तेज प्रताप यादव के एक बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी आमने-सामने आ गए हैं।
Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के खाते में आए 1574 करोड़ रुपये, CM मोहन यादव ने दी खुशखबरी
मांझी ने कहा कि ‘दो मिनट’ में संभाल लेंगे
तेजप्रताप के इस बयान के बाद जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने लिखा- “हम मुसहर परिवार से हैं और गर्व से कहते हैं कि हम चूहे पकड़ते हैं और खाते भी हैं। इसलिए हमारे झोपड़े और घर तो छोड़िए, चूहे हमारे आसपास भी नहीं भटकते। वैसे अब लालू जी ने चूहे खाना छोड़ दिया है, अगर उनके यहां कोई “चूहा” ज्यादा उछल-कूद कर रहा हो तो उसे हमारे पास भेज दीजिए, हम “दो मिनट” में उसे देख लेंगे।’
भाजपा नेता हरि मांझी ने तेजस्वी पर साधा निशाना
बता दें कि तेजप्रताप ने कहा था कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी के घर का चूहा मेरे घर आकर हंगामा करता है। इस बयान पर हम सुप्रीमो के समर्थन में जीतन राम मांझी और लालू मांझी भी इस जंग में कूद पड़े हैं। इधर, भाजपा के हरि मांझी ने भी तेजप्रताप यादव के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। तेजप्रताप के बहाने उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की संस्कृति पर सवाल उठाए हैं।