होम / Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना 'खुद शराब पीते होंगे…'

Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर जीतन राम मांझी ने साधा निशाना 'खुद शराब पीते होंगे…'

Anjali Singh • LAST UPDATED : October 25, 2024, 1:54 pm IST

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। हाल ही में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “शायद तेजस्वी खुद शराब पीते होंगे और क्या पता तस्करी में भी शामिल हों।” इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। मांझी ने कहा कि लोग छुपकर शराब पीते हैं, जिनकी संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

Bihar politics: ‘अब वह कहां ही बोलते हैं?’ CM नीतीश पर फिर लालू प्रसाद यादव का तंज

सियासी पारा हुआ हाई

बिहार में शराबबंदी को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच बयानबाजी बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें लिखा था “जहां दारू अनलिमिटेड”। ऐसे में, इस पर जवाबी हमला करते हुए जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद छुपकर शराब पीते होंगे और घर-घर शराब बिकने की बात कहकर शराब तस्करी का समर्थन कर रहे हैं।
बता दें कि, इस बयान के बाद से सियासी माहौल और गरमा गया है।

हजारो लीटर शराब किए गए हैं नष्ट

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की है। हजारों लीटर शराब नष्ट की गई और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के इस एक्शन से सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने की मंशा साफ नजर आती है। इस बीच, राज्य के राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। जीतन राम मांझी का बयान और तेजस्वी यादव पर लगाए गए आरोपों से बिहार की सियासत में नया मोड़ आ गया है, जिससे आगामी चुनावों में इस मुद्दे का असर देखने को मिल सकता है।

CG News: 70 लाख महिलाओं को मिली बड़ी सौगात! दिवाली से पहले मिलेगी ये खुशखबरी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.