India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार (26 अगस्त) को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है।
Nabanna Protest में शुरू हो गया बवाल, छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, हंगामे का वीडियो देख दिल दहल उठेगा
मांझी बोले- ‘निकट भविष्य में…’
पशुपति पारस की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “पशुपति पारस एनडीए में थे और मंत्री भी थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और वे मंत्री नहीं बने और वे अभी भी वहीं हैं। यह अच्छी बात है कि वे अमित शाह से मिलने गए हैं। मैं भी निकट भविष्य में पशुपति पारस जी से मिलूंगा ।”
चंपाई सोरेन को लेकर क्या बोले मांझी?
वहीं झारखंड में मचे सियासी तूफान पर मांझी ने कहा, “चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री थे। वो अच्छा काम कर रहे थे। ये ठीक है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन उनकी राय ली जानी चाहिए थी और उनसे इस्तीफा मांगा जाना चाहिए था. ऐसा करने के बजाय उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए और जब उन्हें नेता चुना गया तो उन्हें अपमानित किया गया।
अपमानित होने के बाद चंपई सोरेन ने खुद कहा कि मेरे पास तीन विकल्प हैं। उन विकल्पों में से एक विकल्प है कि वो दूसरा साथी चुनें। ये उनकी पसंद है। इस बारे में हम क्या कह सकते हैं, लेकिन इतना जरूर कहना होगा कि उनके साथ अपमानजनक चीजें हुईं। इसके लिए वो फैसला लेने के लिए स्वतंत्र थे। उन्होंने फैसला लिया। उन्होंने अपने तरीके से सही काम किया। मुझे इस संदर्भ में ज्यादा कुछ नहीं कहना है।”