India News Bihar(इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने बड़ी योजना तैयार की है। अब मांझी की पार्टी बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी। पटना में हुई पार्टी मीटिंग में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में बिहार के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बड़े नेता मौजूद थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने नेताओं से फीडबैक लिया जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
संतोष सुमन ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर क्या प्रगति है इस पर चर्चा हुई. खुशी की बात है कि जो लक्ष्य हमें तय किया गया था उससे दोगुने सदस्य हमने बना लिए हैं। हम हर 15 से 20 दिन में बैठक करेंगे। HAM के अध्यक्ष संतोष सुमन ने बताया कि आगामी विधानसभा 2025 चुनाव में सहयोगी दलों की किस तरह से अच्छी मदद की जाए इस पर चर्चा हुई है।
Bihar Politics: प्रेस कॉन्फ्रेंस करते संतोष सुमन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि हम दूसरे राज्यों में भी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, अभी हमें नहीं पता कि गठबंधन में हमें कितनी सीटें मिलेंगी। अभी तक कोई मीटिंग नहीं हुई है, कोई बातचीत नहीं हुई है। एनडीए की अभी तक कोई मीटिंग नहीं हुई है, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा की गई जासूसी पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि हमें नहीं लगता कि सरकार किसी नेता की जासूसी करती है। जब उनके पिता (लालू प्रसाद यादव) सत्ता में थे, तब क्या उन्होंने जासूसी करवाई थी? आपको बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बिहार विधानसभा में चार और लोकसभा का एक सदस्य है।