India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच, तेजस्वी यादव के हाल ही में किए गए लुभावने वादे राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बन गए हैं। तेजस्वी यादव ने ‘मैया बहिन सम्मान योजना’ के तहत प्रत्येक परिवार को 2500 रुपये देने का ऐलान किया है, जिससे न केवल गरीबों के बीच उम्मीद जगी है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मच गई है।
आज मोतिहारी पहुंचे जदयू के दो मंत्री, सुमित कुमार और अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के इस वादे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सुमित कुमार ने मंच से कहा कि अगर किसी को जंगल राज को फिर से बिहार में लाना हो, तो उसे ऐसे झूठे और लुभावने वादों के जाल में फंसना होगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बिहार की राजनीति में सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं और उनकी योजनाओं का कोई ठोस आधार नहीं है।
वहीं, अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे तो चाँद तारे तोड़ लाने की बात करते हैं, क्योंकि वे केवल चुनावी मौसम में वादे करते हैं। चौधरी ने उन्हें ‘चरवाहा विद्यालय का प्रोडक्ट’ बताते हुए कहा कि उन्हें सत्ता में आने का कोई इरादा नहीं है, इसलिए वो कभी भी कुछ भी वादा कर सकते हैं, भले ही वह अव्यावहारिक हो।
यह बयान जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिए गए, जिसमें पार्टी के नेताओं ने आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के साथ-साथ तेजस्वी के वादों पर गंभीर सवाल उठाए। बिहार की राजनीति में वादों की ये जंग अब एक नया मोड़ ले चुकी है, जिसमें दोनों पक्ष अपनी-अपनी रणनीतियों के साथ जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…