India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए 12 सितंबर को विधानसभा की 243 सीटों पर नए प्रभारी और अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। बीते दिनों में पार्टी ने अपने सभी पुराने प्रकोष्ठों को भंग कर दिया था, जिसके बाद अब 13 नए प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जानकारी के मुताबिक इस बदलाव के तहत, दो प्रमंडल प्रभारियों को भी नियुक्त किया गया है।
Read More: Yogi Adityanath: CM योगी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले- सियासी फायदे के लिए देश को बांट रहे..
जानें डिटेल में
इसके साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस मामले में एक आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया है। यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत उठाया गया है, जिससे पार्टी की संगठनात्मक क्षमता को और मजबूत किया जा सके। बता दें कि JDU का यह निर्णय पार्टी के भीतर संगठनात्मक मजबूती और विधानसभा चुनावों के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बदलाव से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ चुनावी तैयारियों में जुट जाएंगे।
Read More: Aurangabad News: सरकारी क्वार्टर में मची भगदड़, सांप के डसने से 2 की मौत