India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के आने से पहले ही बिहार में दल बदल का खेल शुरू हो गया है। बिहार के सीएम नीतीश की पार्टी जदयू को एक बड़ा झटका लगा है। जिसमे रोहतास जिले के चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके ललन पासवान ने जदयू (JDU) का आज दामन छोड़ दिया है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि बिहार में इन दिनों जदयू के कई नेताओं ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। लेकिन ललन पासवान का जदयू छोड़ना नीतीश कुमार के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

ललन पासवान ने जदयू के सदस्यता से दिया इस्तीफा

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि, जदयू के पूर्व विधायक ललन पासवान ने आज यानी गुरुवार को अपने पद से और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ललन पासवान जदयू (JDU) के टिकट पर पहली बार साल 2005 में चेनारी विधानसभा से चुनाव जीता था। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सासाराम सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से राजद की टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन उस समय उन्हें मीरा कुमार से हार खानी पड़ी थी। 2015 में उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से चेनारी विधानसभा से चुनाव लड़ा था और उसमें जीत भी हासिल किया। वहीं बाद में रालोसपा के स्वयंभू अध्यक्ष बन फिर से चर्चा में आ गए थे।

रणवीर नंदन ने भी जदयू से दिया था इस्तीफा

बता दें कि बाद में ललन पासवान फिर से जदयू में शामिल हो गए थे। जिसके बाद अब वह अपने पद और जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि ललन पासवान से कुछ दिनों पहले ही जदयू के पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ने भी जदयू से इस्तीफा दिया था। वहीं हाल ही में उन्होंने बीजेपी का दामन भी थान लिया है। अब ऐसे में सवाल यह है कि जदयू में मचे इस भगदड़ पर सीएम नीतीश कुमार का अगला क्या एक्शन होगा।

ये भी पढ़े