Hindi News / Bihar / Bihar Politics Politics Intensifies Over Ashwini Choubeys Statement On Nitish Kumar First Chirag Surprised Everyone By Giving This Statement Then Rjd Shook The Nda

नीतीश कुमार को लेकर अश्विनी चौबे के बयान पर राजनीति तेज, पहले चिराग ने ये बयान देकर सबको चौंकाया, फिर राजद ने NDA को हिला दिया!

आरजेडी ने बीजेपी की ओर से की जा रही मांगों को नीतीश कुमार का मजाक बताया है। आपको बता दें कि अश्विनी चौबे ने कुछ समय पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को भी सीएम मैटेरियल बताया था।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री पद से नवाजा जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो वह देश के दूसरे उप प्रधानमंत्री होंगे। अश्विनी चौबे के बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की मांग करने से चर्चा शुरू नहीं हो सकती। अगर गठबंधन के भीतर कभी ऐसा कोई औपचारिक प्रस्ताव आता है तो गठबंधन के बीच बातचीत होगी, उसके बाद ही कोई टिप्पणी करना उचित होगा।

आखिर खड़गे अचानक क्यों पहुंचे बिहार? बैठक से पहले ही एक्टिव हुई कांग्रेस, जानिए क्या है वजह?

दुनिया के इस देश में किंग कोबरा को कच्चा चवा जाते हैं लोग

‘BJP-NDA नीतीश कुमार को निपटाना चाहती है’

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के इस बयान पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निपटाना चाहती है। ये लोग सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री पद से भी बेदखल कर देंगे। बीजेपी के नेता कभी नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बात करते हैं तो कभी उन्हें उप प्रधानमंत्री बनाने की। इन नेताओं के बयानों से साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से गड़बड़ कर चुके हैं और बीजेपी और एनडीए के लोग उनके स्वास्थ्य का मजाक उड़ा रहे हैं।

‘नीतीश को कोई बर्दाश्त करने को तैयार नहीं’

आरजेडी नेता ने कहा कि अब एनडीए में कोई भी नीतीश कुमार को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. अश्विनी चौबे की मांग पर बिहार में सियासत तेज हो गई है। विपक्षी लोग एनडीए में नीतीश कुमार को लाचार बता रहे हैं। आरजेडी ने बीजेपी की ओर से की जा रही मांगों को नीतीश कुमार का मजाक बताया है। आपको बता दें कि अश्विनी चौबे ने कुछ समय पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को भी सीएम मैटेरियल बताया था।

पूछताछ में ज्यादा समझदार बन रहा था तहव्वुर राणा, NIA ने कर दिया ऐसा काम, अब मुंबई हमले का मास्टरमाइंड उगलेगा सारा सच

Tags:

Bihar politics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue