India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Politics: बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए गए विवादित बयान पर सियासत जारी है. इस मामले में जेडीयू और बीजेपी में विरोध के स्वर उठ रहे है। इस बीच पटना में अशोक चौधरी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में अशोक चौधरी को रावण बताया गया है।

अब Sapna Chaudhary पर बनेगी बॉयोपिक, डांसिंग क्वीन की कहानी को बड़े पर्दे पर सामने लाएगा बॉलीवुड का ये मशहूर डायरेक्टर

पोस्टर लगाकर की गई बर्खास्तगी की मांग

बता दें, पोस्टर में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को 10 सिर वाले रावण के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है- अशोक चौधरी रावण के रूप में। इन पोस्टरों में एनडीए का विरोध भी किया गया है. पोस्टरों में लिखा है- भूमिहारों के लिए एनडीए को वोट देना और भूमिहारों का अपमान करना संभव नहीं है। बिहार का भूमिहार समाज रावण रूपी अहंकारी मंत्री अशोक चौधरी का घमंड तोड़ेगा। अहंकार खत्म होगा. जातिवादी मानसिकता वाले मंत्री को बर्खास्त करो. बर्खास्त होने तक बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

यह पोस्टर स्वर्ण सेना ने लगाया है। पटना शहर में कई जगहों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

भूमिहारों को लेकर अशोक चौधरी का बयान?

दरअसल, जहानाबाद में अशोक चौधरी ने भूमिहारों पर लोकसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को वोट न देने का आरोप लगाया था. इसे लेकर भूमिहार समुदाय में काफी नाराजगी है। कई भूमिहार नेताओं ने अशोक चौधरी पर निशाना साधा था। दूसरे दलों के भूमिहार नेताओं के साथ-साथ उनकी अपनी पार्टी के नेताओं ने भी अशोक चौधरी के खिलाफ बयानबाजी की थी। वहीं, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी अशोक चौधरी के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी। मालूम हो, कटिहार में जेडीयू उम्मीदवार की हार पर भी सवाल उठे थे क्योंकि अशोक चौधरी कटिहार के प्रभारी थे।

ट्रेजेडी क्वीन द्रौपदी के इन 8 नामों को आज से पहले क्या सुने है आप?